Beware Of Googles translation of hindi into enlish
Googles googly
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर डाका, मां का कत्ल
जागरण संवाददाता, मेरठ : अमेरिका में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर के
शास्त्रीनगर स्थित घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया और इंजीनियर की मां का बेरहमी
से कत्ल कर लाखों का सामान ले गए। सत्संग से लौटे एलआइसी से रिटायर्ड पति ने खून
से सना घर देखकर शोर मचा दिया। पड़ोसियों के आने पर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना
दी गई। घटना से क्षुब्ध व्यापारियों ने काफी देर तक शव नहीं उठने दिया।
नौचंदी थाने के पॉश इलाके शास्त्री नगर के डी-166 स्थित भटनागर निवास
में इंद्रमोहन भटनागर पत्नी बीना भटनागर के साथ रहते हैं। इंद्रमोहन एलआइसी के
रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने यह मकान 1980 में खरीदा था। इससे पहले यह परिवार
दिल्ली के दरियागंज में रहता था। इंद्र मोहन का बेटा गौरव भटनागर अमेरिका में
सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पत्नी पदमा भी उन्हीं के साथ अमेरिका में रहती हैं। बेटी
गरिमा की शादी हो चुकी है। मकान में काफी दिनों से इंद्रमोहन और उनकी पत्नी रहते
थे। दंपती दोनों समय सत्संग में जाते थे। सोमवार शाम छह बजे दंपती चाणक्यपुरी से
सत्संग सुनकर लौटा था। इसके बाद 7.15 बजे इंद्र मोहन भटनागर दोबारा सत्संग में चले
गए। पत्नी रसोई में खाना बनाने लगी। 8.55 बजे जब इंद्र मोहन सत्संग से लौटे तो
ड्राइंगरूम में बीना खून से लथपथ उलटी पड़ी थीं। पूरा ड्राइंग रूम खून से सना हुआ
था। बाकी कमरों में देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। घर के अंदर टीवी से लेकर
दोनों मोबाइल एवं सभी कीमती जेवर एवं नगदी गायब थे। इस पर इंद्र मोहन ने शोर मचाकर
पड़ोसियों को बुलाया। कंट्रोल रूम को भी मामले की सूचना दी गई। देखते ही देखते
आसपास के व्यापारी, विधायक रविंद्र भड़ाना और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डकैती और
हत्या की वारदात को देखकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने
पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। बाद में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के आने के बाद ही
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमेरिका में बीना के बेटे को मां की
हत्या की सूचना दे दी गई है।
Google’s Translation in English
Software engineer robbed the house,
mother's murder
News reporter, Meerut: software engineer stationed in the U.S.
miscreants stormed home in Shastri mother brutally murdered millions of engineers
and goods carried.Satsang LIC retired husband returned home covered in blood
caused by the noise. Neighbors reported the matter to the control
room. Upset about the incident until later corpse traders did not get
up.
Nauchandi posh Shastri Nagar police station in the D -166 Wife
Bina Bhatnagar Bhatnagar Bhatnagar Indramohan live in residence. Indramohan
retired officer of LIC. He bought the house in 1980. Earlier,
the family lived in Darya Ganj, Delhi. Gaurav Bhatnagar, son of Indra Mohan is a software
engineer in the U.S.. Padma also lives in California with his wife. Married
the daughter of dignity. Indramohan and his wife lived in the house too
long. The couple were both satsang. Listening Chanakyapuri couple
had returned from six o'clock Monday evening Satsang. Satsang
at 7.15 Indra Mohan Bhatnagar then moved again. Wife was in the kitchen.Indra Mohan 8:55 pm when
drawing Bina returned from discourses were lying down covered in blood. Complete
the drawing room was stained with blood. Seen in all the other rooms were stolen. Both
mobile TV from inside the house and all valuable jewelry and cash were
missing.The neighbors called Indra Mohan scream. Cases were reported to the control room. See box
surrounding businessman, legislator Ravindra BHADANA and police force reached
the spot.Dealers seeing widespread outrage in cases of robbery and murder, and
she did not go to the police bodies. In the U.S., Bina has been informed of the
murder of her son.
Comments
Post a Comment