This is the song which my son has to sung in school.It is very interesting

ये वक़्त ना ठहरा है , यह वक़्त ना ठहरेगा
यूँ ही गुज़र जायेगा, घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

सुख दुःख तो जीवन में आते और जाते
दुःख पहले आ जाये तो , घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

सागर के सीने से लाये है हम मोती
लहरें अगर बलखाये तो घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

जो आया दुनिया में उसको जाना ही है
अपनी भी चले जाएँ तोह घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

जब कदम बढाया है मंजिल मिल जायेगी
है राह ज़रा मुश्किल तो घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

हम युग सेनानी हैं हिम्मत से काम लेंगे
मंजिल पे नज़र होगी, गुरुवर का नाम लेंगे
विपरीत दिशाओं से फिर घबराना कैसा
हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा

ये वक़्त ना ठहरा है , यह वक़्त

Comments

Popular posts from this blog

A students who is My hero because of his Bravery

Do you think person sitting in public places like bank should behave according to their false ego - part 1