Beware Of Googles translation of hindi into enlish
Googles googly सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर डाका, मां का कत्ल जागरण संवाददाता, मेरठ : अमेरिका में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर के शास्त्रीनगर स्थित घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया और इंजीनियर की मां का बेरहमी से कत्ल कर लाखों का सामान ले गए। सत्संग से लौटे एलआइसी से रिटायर्ड पति ने खून से सना घर देखकर शोर मचा दिया। पड़ोसियों के आने पर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई। घटना से क्षुब्ध व्यापारियों ने काफी देर तक शव नहीं उठने दिया। नौचंदी थाने के पॉश इलाके शास्त्री नगर के डी-166 स्थित भटनागर निवास में इंद्रमोहन भटनागर पत्नी बीना भटनागर के साथ रहते हैं। इंद्रमोहन एलआइसी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने यह मकान 1980 में खरीदा था। इससे पहले यह परिवार दिल्ली के दरियागंज में रहता था। इंद्र मोहन का बेटा गौरव भटनागर अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पत्नी पदमा भी उन्हीं के साथ अमेरिका में रहती हैं। बेटी गरिमा की शादी हो चुकी है। मकान ...