ये वक़्त ना ठहरा है , यह वक़्त ना ठहरेगा यूँ ही गुज़र जायेगा, घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा सुख दुःख तो जीवन में आते और जाते दुःख पहले आ जाये तो , घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा सागर के सीने से लाये है हम मोती लहरें अगर बलखाये तो घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा जो आया दुनिया में उसको जाना ही है अपनी भी चले जाएँ तोह घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा जब कदम बढाया है मंजिल मिल जायेगी है राह ज़रा मुश्किल तो घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा हम युग सेनानी हैं हिम्मत से काम लेंगे मंजिल पे नज़र होगी, गुरुवर का नाम लेंगे विपरीत दिशाओं से फिर घबराना कैसा हिम्मत से काम लेंगे, घबराना कैसा ये वक़्त ना ठहरा है , यह वक़्त
i think we should start after completing our XII syllabi..doing it simultaneously might be too much workload..
ReplyDeleteI think that 11th class's syllabus shuld be taken evry sunday so that the concepts of 11th claas, which are used in 12th class can be understood easily.
ReplyDeletewell i think that doing it simultaneously is better becus then school problems seem to be obvios when we do tougher problems. a systematic aproach in which we have faith should be laid out
ReplyDelete